बाराबंकी। एक प्रधानाध्यापिका को स्कूल में गुटबाजी व शिक्षिका को धमकाने के आरोप में वहीं एक सहायक अध्यापक को कोर्ट द्वारा छेड़खानी व मारपीट के मामले में सजा सुनाए जाने के कारण निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। बंकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनवा को लेकर बीएसए संतोष देव पांडेय को शिकायत मिली थी कि यहां प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों के बीच गुटबाजी चल रही है। बीते साल यह स्कूल नपुिण था मगर गुटबाजी के कारण पढ़ाई लिखाई भी चौपट हो गई है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी को निलंबित कर दिया। वहीं, पूरे डलई ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक एजाज अहमद को भी निलंबित किया गया है। एजाज को अयोध्या की एक अदालत ने छेड़छाड़ व मारपीट के – मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। इतना ही नहीं दोषी शिक्षक पर सीएम योगी के खिलाफ भी नकारात्मक टिप्पणी करने का आरोप है। (
एक सहायक अध्यापक वर्ष 2020 से ही उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि वह शिक्षिका पर भद्दे कमेंट करता है और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता रहता है। अध्यापक की इस करतूत पर स्कूल स्टाफ ने उसे कई बार समझाने
की कोशिश की लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। बीते 10 अगस्त को आरोपी अध्यापक ने एक बार फिर से शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा। विरोध पर आरोपी ने स्कूल में बच्चों के सामने ही शिक्षिका से अभद्रता की। घटना की जानकारी गांव के पूर्व प्रधान आजाद सिंह को हुई तो उन्होने शिक्षिका का हौंसला बढ़ाया। इसके बाद शिक्षिका ने हिम्मत जुटाते हुए इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत विभागीय अफसरों के
साथ नगर कोतवाली पुलिस से की। सोमवार को नगर कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क टीम ने पीड़ित शिक्षिका का बयान दर्ज किया। शिक्षिका ने महिला हेल्प डेस्क को आरोपी अध्यापक के करतूतों की सिलसिलेवार जानकारी दी और साक्ष्य उपलब्ध कराया। पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पीडिता का बयान दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया निलंबित
: महिला शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजने वाले सहायक अध्यापक पंकज कुमार उपाध्याय को बीएसए अतुल तिवारी ने निलंबित कर दिया है और उसे पंडरी कृपाल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राम खेलावन सिंह को सौंपी गयी है।