प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अगली बैठक काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है। एक सप्ताह से 10 दिनों के भीतर कमेटियों की रिपोर्ट आ जाएगी, जिसे बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद लंबित और नई भर्तियों का खाका तैयार होने के साथ चयन प्रक्रिया में तेजी आने की बात कही जा रही है। प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को मीडिया संग वार्ता में
कहा कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करना और उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। इसके लिए एक लाख 14 हजार आवेदन पहुंचे हैं। इसी तरह से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे। इनके लिए 13 लाख 19 हजार से अभ्यर्थियों ने
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2020/09/download-5.jpeg)
आवेदन किया है। इसके अलावा प्राचार्य समेत कई अन्य भर्तियां भी लंबित तो शासन की ओर से नई भर्तियों के लिए भी अधियाचन भेजे गए हैं।
अब सभी तरह के शिक्षकों की भर्तियां नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा। ये भर्तियां किसी तरह
के विवाद न फंसने पाएं इसके लिए आयोग की ओर से पहले ही सतर्कता बरती जा रही है। इस बाबत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नए अध्यक्ष ओर से कार्यभार संभालते ही अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं।
इन कमेटियों की एक सप्ताह से
10 दिन के भीतर रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसी महीने आयोग की बैठक भी प्रस्तावित है। उसमें रिपोर्ट रखी जाएगी। मीडिया संग वार्ता में अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने बताया कि बैठक में हुए निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत हुई तो कानूनी सलाह भी ली जाएगी। उनका कहना है कि बस भर्ती का प्रारूप तैयार करने में समय लग रहा है। इसके बाद भर्तियों में तेजी आएगी।