बदायूं, । डीएम निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को उझानी के प्राथमिक विद्यालय नौशेरा एवं उसावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भुंडी का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय नौशेरा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई ठीक न मिलने, बच्चों की उपस्थिति दर्शाए गए बच्चों से कम होने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने, बच्चों की शिक्षा का स्तर ठीक न होने पर प्रधानाध्यापक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी को निलंबित करने का आदेश बीएसए को जारी किया है।

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय नौशेरा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकी शिक्षा का स्तर जाना,
- Primary ka master: 300 बार उठक-बैठक से छात्र की मौत में हाई कोर्ट से शिक्षक को राहत
- मौसम ए हाल : इन जिलों में आज होगी मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना , देखें
- छात्राओं से अश्लीलता में प्रोफेसर पर दुष्कर्म का केस
- पंद्रह दिनों में यूपी बोर्ड परीक्षा की तीन करोड़ कॉपियों का होगा मूल्यांकन
- Primary ka master: बीएसए को स्कूल तक पहुंचानी होंगी किताबें
जो उन्हें अपेक्षा अनुरूप नहीं मिला। डीएम ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन को चेक किया, मध्यान्ह भोजन मीनू
के अनुसार नहीं था एवं जो बनाया गया था वह भी भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं था। बच्चों की उपस्थित चेक करने पर पता चला कि उपस्थित रजिस्टर में दर्शाए गए बच्चे भौतिक सत्यापन में कम हैं। विद्यालय में साफसफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी, शौचालय में भी गंदगी थी एवं साफ-सफाई ठीक नहीं थी। डीएम के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं मिला। डीएम को उच्च प्राथमिक विद्यालय भुंडी के निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर ठीक मिला। डीएम ने यहां स्मार्ट क्लास को ठीक प्रकार से संचालित करने के लिए कहा। डीसी बालिका प्रशांत कुमार मौजूद थे।