बिजनौर के हल्दौर स्थित गांव खैराबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका और प्रधानाचार्य के बीच विवाद जारी है। शिक्षिका ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने से परेशान प्रधानाचार्य की स्कूल में ड्यूटी के समय अचानक तबीयत खराब हो गई।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।
- 25 बेसिस पॉइंट घटने पर कितनी ईएमआई?
- निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 को
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आरक्षण की सूचना के सम्बन्ध में।
परिजनों ने उन्हें बिजनौर के अस्पताल में भर्ती कराया है। सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य पर सामाजिक विषय की परीक्षा के दौरान बच्चों से नकल करवाने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इस बीच, सहायक अध्यापिका ने भी मानसिक तनाव की बात कही है और बताया कि वे अवकाश पर हैं।