लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह एवं महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपा है। इसमें मांग की है कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार एक जनवरी या एक जुलाई को सेवानिवृत्त होने वालों को एक वेतन वृद्धि देते हुए पेंशन निर्धारण किया जाए। संघ ने वर्ष 1981 से 2020 के बीच नियुक्त सभी शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन भुगतान और योग्यता संबंधी कागजात जमा करने के निर्देश को रोकने की मांग की गई है।
108