सेवा में,
श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद बिजनौर
विषय–F L N प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुषांगिक व्यय प्राप्त न होने के संदर्भ में
महोदय,
आप अवगत ही हैं कि वर्तमान में जनपद में FLN प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के संदर्भ में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्रांक-गु०वि०/ शिक्षक प्रशिक्षण/ 2716/ 2024- 25 ,,दिनांक 1.7.2024 के अनुपालन में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षक/ शिक्षा मित्र/ संदर्भ दाताओं को अनुषांगिक व्यय अर्थात जलपान /लंच हेतु 170/- रुपए प्रति दिवस की दर से दिए जाने हैं। निर्देशानुसार यह धनराशि प्रशिक्षण समाप्ति के तीन दिवस के अंदर शिक्षकों के खातों में अंतरित की जानी है ,जिसका अनुपालन नहीं हो रहा है ।
संगठन आपसे निवेदन करता है कि उपरोक्त अनुषांगिक धनराशि संबंधित शिक्षकों/ शिक्षामित्र /संदर्भ दाताओं को अतिशीघ्र दिलवायी जाए।
गत सत्र 2023-24 में भी FLN प्रशिक्षण के आनुषंगिक व्यय की धनराशि का भुगतान हजारों शिक्षक/शिक्षा मित्र/संदर्भदाताओं को नहीं किया गया है।विभागीय लापरवाही के कारण यह धनराशि लेप्स हो गई है। कृपया गत सत्र 2023-24 में भुगतान से अवशेष समस्त शिक्षक/शिक्षा मित्र/संदर्भदाताओं को उनके आनुषंगिक व्यय की धनराशि का भुगतान करवाने का प्रयत्न करें।
प्रतिलिपि –जिला समन्वयक प्रशिक्षण