जीपीएफ ऋण की पत्रावली को लेकर शिक्षक नेता और बीईओ में नोकझोंक
पीलीभीत। जीपीएफ ऋण की पत्रावली अग्ग्रसारित न करने पर शुक्रवार को बीआरसी पर शिक्षक नेता और बीईओ अमूल कुमार के बीच नोकझोंक हुई। बाद में बीएसए के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।
शिक्षक नेता चंद्र मोहन गंगवार ने कुछ दिन पहले जीपीएफ ऋण लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्रावली खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पांच दिन से पड़ी हुई
पांच दिन से लटकाए हुए थे पत्रावली, बीएसए के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
थी। शिक्षक नेता शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पहुंचे। आवेदन के संबंध में शिक्षक नेता ने जब खंड शिक्षा अधिकारी से पूछा तो उन्होंने गोलमोल तरीके से वजह बताई।
बीईओ का जवाब सुनकर शिक्षक नेता भड़क गए। दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई। मामला जब बीएसए के पास पहुंचा तो ।
उन्होंने दोनों को कार्यालय बुला लिया। किसी तरह वार्ता कर मामला शांत कराया।
बाद में शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि बीईओ अनावश्यक रूप से शिक्षकों को परेशान करते हैं। इस संबंध में बीईओ अमूल कुमार ने ऐसी किसी घटना से इन्कार कर दिया, जबकि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना था कि कार्यालय में कुछ नहीं हुआ। शिक्षक नेता का काम हो गया है। अब कोई बात नहीं है