यूपी : जिला फर्रुखाबाद के प्राइमरी स्कूल में कक्षा-2 के छात्र जगतराम की मौत हो गई। वो पानी पीने नल पर गया। अचानक वहीं गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
फर्रुखाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में एक दुखद घटना हुई है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक 7 साल का बच्चा लंच के बाद पानी पीने के लिए हैंडपंप के पास गया था, जहां वह बेहोश होकर गिर गया¹। शिक्षक उसे तुरंत कमालगंज सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा¹। कुछ छात्रों का कहना है कि बच्चे के हाथ में एक गुब्बारा था, जिससे शायद उसकी सांस की नली अवरुद्ध हो गई हो।
यह घटना बहुत ही दुखद है और स्कूल प्रशासन और परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है।
- 17 फरवरी 2025 से डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराए जाने के संबंध में आदेश व प्रदेश स्तर विद्यालय लिस्ट हुई जारी, देखें लिस्ट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
- आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले 2 बार डीए! केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
- जनपद – बस्ती के लोकप्रिय वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त पटल सहायकों को निर्देश जारी किये है कि प्रत्येक महीने के अन्तिम दिवस में ही कोषागार में वेतन बिल रिसीब करा दिया जाये जिससे हर महीने एक तारिक को वेतन पोस्ट हो जाये…
- रेलवे प्राथमिक शिक्षक से बीएड बाहर