यूपी : जिला फर्रुखाबाद के प्राइमरी स्कूल में कक्षा-2 के छात्र जगतराम की मौत हो गई। वो पानी पीने नल पर गया। अचानक वहीं गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
फर्रुखाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में एक दुखद घटना हुई है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक 7 साल का बच्चा लंच के बाद पानी पीने के लिए हैंडपंप के पास गया था, जहां वह बेहोश होकर गिर गया¹। शिक्षक उसे तुरंत कमालगंज सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा¹। कुछ छात्रों का कहना है कि बच्चे के हाथ में एक गुब्बारा था, जिससे शायद उसकी सांस की नली अवरुद्ध हो गई हो।
यह घटना बहुत ही दुखद है और स्कूल प्रशासन और परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला