बदला मौसम यूपी के कई जिलों में आफत की बारिश लेकर आया है। खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
शनिवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन, फतेहपुर में एक और अवध क्षेत्र में तीन लोगों को अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। आकाशीय बिजली से छह लोगों की जान चली गई। तीन अन्य झुलस गए। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी से घिर गए हैं। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं कानपुर में भारत, बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल धुल गया। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर में सितंबर की कुल बारिश का 90 एक दिन में मेघ बरसा गए। बस्ती में पानी भरे गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। घर-मकान,पेड़ गिरने से गोरखपुर, सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। फतेहपुर में घर गिरने से महिला, सुलतानपुर में मासूम की जान चली गई। अंबेडकरनगर में भी दो की मौत हो गई। बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, सुलतानपुर में बिजली से छह की मौत हो गई।

जनहानि पर पीड़ित परिवार को चार लाख दें: योगी
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक 66 IAS और IPS अफसरों का तबादला
- बोर्ड एग्जाम में कम नंबर लाने पर बीएसए ने की आपने बेटे की तारीफ, लोगों से भी कही ये अहम बात
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेल्ड पी०पी०ए० की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- मां का आरोप, शिक्षकों की पिटाई से गई जान
- Primary ka master: नदी में तैरकर हर दिन बच्चों को पढ़ाने जाते हैं गुरुजी
लखनऊ, विसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि आपदा से हुई जनहानि में हर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब दी जाए। जिनके घरों को नुकसान पहुंचा या पशु हानि हुई, वहां लोगों को तत्काल वित्तीय मदद दिलाएं। नदियों की निगरानी हो और फसलों के नुकसान का आकलन कर मुआवजे के लिए शासन को आख्या दिलाएं।