ललितपुर। छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और सहकर्मी शिक्षकों से अभद्रता करने के आरोप में दो शिक्षिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है। जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है।
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
- समय से पहले छुट्टी पर रोका वेतन
- Primary ka master: साहब के लिए एसी, बच्चों को पंखा भी नहीं
बीएसए को छह अगस्त को महेशपुरा के ग्राम प्रधान ने एक शिकायत पत्र दिया था। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गांव में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रेमलता जैन पर छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोप थे। यह भी आरोप था कि शिक्षिका प्रेमलता छात्रों को डराती-धमकाती हैं।
विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा से मारपीट की गई, जिससे उसकी आंख में चोट लगी। अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई। बीएसए रणवीर सिंह ने जांच कराई, जिसमें पाया गया कि सहायक अध्यापिका प्रेमलता छात्रों से अपने बाल बंधवाती हैं, कुर्सियों पर खड़ा कर ब्लैकबोर्ड पर लिखवाती हैं, और उनसे पंखे से हवा करवाती हैं। इस आधार पर बीएसए ने सहायक अध्यापिका प्रेमलता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसी में तैनात सहायक अध्यापिका मनोरमा यादव पर भी सहकर्मियों से अभद्रता और छात्रों से मारपीट करने की शिकायत थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने मनोरमा यादव को भी निलंबित कर दिया। जांच अब खंड शिक्षा अधिकारियों के हाथ में है।

महेशपुरा के प्रधान और गांव के लोगों ने सहायक अध्यापिका प्रेमलता पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने और विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप लगाया था।
सिरसी की सहायक अध्यापिका मनोरमा यादव पर आरोप थे कि वह स्टाफ के साथ बिना कारण गाली-गलौज और अभद्रता करती हैं, झूठे आरोप लगाकर विवाद करती हैं, सप्ताह में दो बार पुलिस बुलाती हैं, और विद्यालय में आत्महत्या कर स्टाफ को फंसाने की धमकी देती हैं।
दोनों सहायक अध्यापिकाओं की शिकायतें आई थीं, जिनकी जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया है।
रणवीर सिंह, बीएसए