ललितपुर। छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और सहकर्मी शिक्षकों से अभद्रता करने के आरोप में दो शिक्षिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है। जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है।
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
बीएसए को छह अगस्त को महेशपुरा के ग्राम प्रधान ने एक शिकायत पत्र दिया था। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गांव में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रेमलता जैन पर छात्रों के साथ मारपीट करने के आरोप थे। यह भी आरोप था कि शिक्षिका प्रेमलता छात्रों को डराती-धमकाती हैं।
विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा से मारपीट की गई, जिससे उसकी आंख में चोट लगी। अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई। बीएसए रणवीर सिंह ने जांच कराई, जिसमें पाया गया कि सहायक अध्यापिका प्रेमलता छात्रों से अपने बाल बंधवाती हैं, कुर्सियों पर खड़ा कर ब्लैकबोर्ड पर लिखवाती हैं, और उनसे पंखे से हवा करवाती हैं। इस आधार पर बीएसए ने सहायक अध्यापिका प्रेमलता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसी में तैनात सहायक अध्यापिका मनोरमा यादव पर भी सहकर्मियों से अभद्रता और छात्रों से मारपीट करने की शिकायत थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने मनोरमा यादव को भी निलंबित कर दिया। जांच अब खंड शिक्षा अधिकारियों के हाथ में है।
महेशपुरा के प्रधान और गांव के लोगों ने सहायक अध्यापिका प्रेमलता पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने और विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप लगाया था।
सिरसी की सहायक अध्यापिका मनोरमा यादव पर आरोप थे कि वह स्टाफ के साथ बिना कारण गाली-गलौज और अभद्रता करती हैं, झूठे आरोप लगाकर विवाद करती हैं, सप्ताह में दो बार पुलिस बुलाती हैं, और विद्यालय में आत्महत्या कर स्टाफ को फंसाने की धमकी देती हैं।
दोनों सहायक अध्यापिकाओं की शिकायतें आई थीं, जिनकी जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया है।
रणवीर सिंह, बीएसए