प्रयागराज। हैलो.. मैं कस्टम विभाग से बोल रहा हूं, आपके नाम से ड्रग्स का पार्सल है। अगर सब कुछ सही नहीं बताया तो आपको जेल भेज दिया जाएगा। यह झांसा देकर जालसाजों ने पोस्ट ऑफिस एजेंट की पत्नी को छह घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लगभग 65 लाख रुपये ऐंठ लिए।
मम्फोर्डगंज की रहने वाली महिला ने साइबर पुलिस को बताया कि उनके पति पोस्ट ऑफिस एजेंट थे। चार साल पहले उनका देहांत हो गया। पति ने लगभग 65 लाख रुपये की एफडी कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके मोबाइल पर बीते आठ सितंबर को अनजान नंबर से फोन आया। खुद का नाम सुमित मिश्रा बताते हुए कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है।
कहाकि आपका पार्सल बुक है। इसके बाद बातों में उलझाए रखा और दूसरे साथी को व्हाट्सएप पर लाइन पर लेते हुए कहा कि ये दिल्ली पुलिस से सुनील हैं। लगभग दो घंटे बात करने के बाद तीसरे साथी अनिल यादव से बात कराई गई। उसने जेल
भेजने की धमकी देते हुए कहा कि 29 अगस्त को आपके नाम से पार्सल मिला है। आपको गिरफ्तार कर केस को सीबीआई के पास सौंपा जाएगा। आपकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
अगले दिन 9 सितंबर सुबह 9:42 पर फिर अनिल यादव की व्हाट्सएप कॉल आई और फिर दोपहर 3:30 बजे तक फोन कर अलग-अलग चार बैंक खातों से कुल 65 लाख रुपये डरा धमकाकर ले लिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
8.64 लाख ठगे
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में मऊआइमा के रहने वाले बृजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर जेएमकेआर जॉब एप को डाउनलोड किया। इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया। झांसे में लेकर 8,64,999 रुपये ठग लिए।