उपर्युक्त विषयक एम०डी०एम० पोर्टल पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की समीक्षा करने पर प्रकाश में आया कि आपके विकास खण्ड में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में औसत छात्र उपस्थिति से भी कम है।
अतः ऐसे विद्यालयों की सूची जिसमें छात्र उपस्थिति औसत छात्र उपस्थिति से कम है एवं कतिपय विद्यालयों के कतिपय दिनांक के सेल रिक्त है, इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि सम्बन्धित विद्यालयों के प्र०अ० से सम्पर्क कर उक्त डाटा को सही कराने एवं भविष्य में त्रुटिपूर्ण डाटा पोर्टल पर न उपलब्ध कराने अथवा डाटा न भरने के सम्बन्ध में निर्देशित करना सुनिश्चित
- पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, एक दिन में होगा एग्जाम, RO, ARO टालना भी तय
- Retirement Age Increase 2024 रिटायरमेंट आयु में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
- जिले की KGBV भर्ती 2024-25 की विज्ञप्ति हुई जारी, देखें
- समायोजन प्रक्रिया पर रोक 300 शिक्षकों को मिली राहत
- नई मुसीबत : सावधान ! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी
करें।
संलग्नकः औसत उपस्थिति से कम विद्यालयों की सूची।