उपर्युक्त विषयक एम०डी०एम० पोर्टल पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की समीक्षा करने पर प्रकाश में आया कि आपके विकास खण्ड में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में औसत छात्र उपस्थिति से भी कम है।
अतः ऐसे विद्यालयों की सूची जिसमें छात्र उपस्थिति औसत छात्र उपस्थिति से कम है एवं कतिपय विद्यालयों के कतिपय दिनांक के सेल रिक्त है, इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि सम्बन्धित विद्यालयों के प्र०अ० से सम्पर्क कर उक्त डाटा को सही कराने एवं भविष्य में त्रुटिपूर्ण डाटा पोर्टल पर न उपलब्ध कराने अथवा डाटा न भरने के सम्बन्ध में निर्देशित करना सुनिश्चित
- आईआईटी, एसपीए और इग्नू को बड़ी सौगात मिली
- माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी एआई रोबोटिक्स व थ्रीडी प्रिंटिंग में होंगे दक्ष
- कमाई 12 लाख रुपये तो 80 हजार का होगा फायदा
- कहासुनी के बाद 9वीं के छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मारा
- 2025 बजट में आयकर की नई स्लैब: ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं – मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत
करें।
संलग्नकः औसत उपस्थिति से कम विद्यालयों की सूची।