संवाद न्यूज एजेंसी
श्रावस्ती। हरिहरपुर रानी क्षेत्र के विद्यालयों का शुक्रवार को बीएसए ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें दो विद्यालय बंद मिले जबकि एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक नदारद मिले। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
हरिहरपुर रानी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए अजय कुमार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गोड़पुरवा 8:45 बजे बंद मिला। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक जान
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
मोहम्मद, शशिप्रभा पाठक, शिक्षामित्र दद्दन यादव सहित कोई भी उपस्थित नहीं था। प्राथमिक विद्यालय भलुहिया 10:25 बजे बंद मिला।
यहां तैनात प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह सहित कोई भी शिक्षक व कर्मी उपस्थित नहीं मिला जबकि प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया पहुंचे बीएसए को 11:45 बजे यहां तैनात प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा एक दिन पहले ही उपस्थिति बनाकर नदारद मिले। यहां सहायक शिक्षक वैशाली व शिक्षामित्र लवंगी देवी मौजूद मिली। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।