संवाद न्यूज एजेंसी
श्रावस्ती। हरिहरपुर रानी क्षेत्र के विद्यालयों का शुक्रवार को बीएसए ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें दो विद्यालय बंद मिले जबकि एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक नदारद मिले। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
हरिहरपुर रानी क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए अजय कुमार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गोड़पुरवा 8:45 बजे बंद मिला। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक जान

- शिक्षामित्रों की OPS मांग हेतु याचिका इलाहाबाद highcourt से disposed
- Primary ka master: बीईओ ने गैरहाजिर हेडमास्टर का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
- संतोषनक नहीं मिली शिक्षा की गुणवत्ता, रोका प्रधानाध्यापक का वेतन
- ई-रिक्शा की टक्कर से शिक्षा मित्र घायल
- 24 शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
मोहम्मद, शशिप्रभा पाठक, शिक्षामित्र दद्दन यादव सहित कोई भी उपस्थित नहीं था। प्राथमिक विद्यालय भलुहिया 10:25 बजे बंद मिला।
यहां तैनात प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह सहित कोई भी शिक्षक व कर्मी उपस्थित नहीं मिला जबकि प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया पहुंचे बीएसए को 11:45 बजे यहां तैनात प्रधानाध्यापक राजेश कुमार वर्मा एक दिन पहले ही उपस्थिति बनाकर नदारद मिले। यहां सहायक शिक्षक वैशाली व शिक्षामित्र लवंगी देवी मौजूद मिली। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।