प्रयागराज : प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक एवं एडेड महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भर्तियों को लेकर गतिविधि तेज हो गई है। भर्ती परीक्षाओं एवं साक्षात्कार के आयोजन के लिए परीक्षा नियंत्रक की आवश्यकता को देखते हुए तैनाती जल्द होगी। इसके बाद उप सचिव के सृजित चारों पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि आयोग के निर्णय के अनुरूप कार्य तेजी से हो सकें।
शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लंबित भर्तियों को पूरा कराने की योजना पर कार्य तेज कर दिया गया है। इसमें एडेड महाविद्यालयों की 1017 पदों की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एडेड माध्यमिक विद्यालयों की 4163 पदों की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती प्रमुख है।