लखनऊ । प्रदेश की सभी निकायों में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024 के अंतर्गत चल रहे 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन शनिवार को प्रदेश के लगभग 5000 स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से स्वच्छता जरूरकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ व अभिभावकों को स्वच्छता के इस जन आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही उनके स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की अलख जागृत करने का कार्य किया गया।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/10/UPxzxz2020jan22.jpeg)
01 लाख से अधिक छात्र स्वच्छता अभियान हुए शामिल, विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए
01 सौ पचपन घंटे के अभियान के तीसरे दिन शिक्षकों, और अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा
यह जानकारी नगर विकास विभाग द्वारा दी गई है। स्वच्छता की भागीदारिता में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के स्वच्छ सारथी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नवयुवक हमारी धरोहर व भविष्य है। स्वच्छता की जागरुकता से लेकर स्वच्छता के प्रति विभिन्न कार्यों में इनका योगदान अतुलनीय है। B
- बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों की होगी कॅरिअर काउंसिलिंग
- UP BOARD: परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम को 24 घंटे मिलेगी बिजली
- अपार आईडी न बनने पर नहीं रुकेगा शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन
- न तो अच्छा बेटा बन सका और न अच्छा दोस्त… लिखकर फंदे पर लटक गया छात्र
- बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों को होगी जेल, नहीं मिलेगी जमानत