लखनऊ । प्रदेश की सभी निकायों में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024 के अंतर्गत चल रहे 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन शनिवार को प्रदेश के लगभग 5000 स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता से स्वच्छता जरूरकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ व अभिभावकों को स्वच्छता के इस जन आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही उनके स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की अलख जागृत करने का कार्य किया गया।

01 लाख से अधिक छात्र स्वच्छता अभियान हुए शामिल, विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए
01 सौ पचपन घंटे के अभियान के तीसरे दिन शिक्षकों, और अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा
यह जानकारी नगर विकास विभाग द्वारा दी गई है। स्वच्छता की भागीदारिता में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के स्वच्छ सारथी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नवयुवक हमारी धरोहर व भविष्य है। स्वच्छता की जागरुकता से लेकर स्वच्छता के प्रति विभिन्न कार्यों में इनका योगदान अतुलनीय है। B
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”