लखनऊ। शासन ने समूह क के कई शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को पदोन्नत किया है। इसमें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली समेत कई जिलों के बीएसए शामिल हैं। इनकी डीआईओएस व समकक्ष पदों पर पदोन्नति हुई है। हालांकि इसमें कुछ बीएसए पहले से डीआईओएस के चार्ज पर हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार समूह क श्रेणी के अधिकारियों की वेतन बैंड 15600-39100 व ग्रेड वेतन 6600 में डीआईओएस व समकक्ष स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति दी गई है।
इसमें लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश, रायबरेली के शिवेंद्र प्रताप सिंह, बाराबंकी के संतोष कुमार देव पांडेय, अयोध्या के संतोष कुमार राय, गोंडा के प्रभारी डीआईओएस रामचंद्र, हरदोई के विजय प्रताप सिंह, प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, अंबेडकरनगर के भोलेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल हैं। इसी क्रम में अजय कुमार सिंह को नोशनल पदोन्नति दी गई है। वहीं समूह ख के अधिकारियों शैलेंद्र कुमार त्यागी, भाष्कर मिश्र, ब्रज भूषण चौधरी, सुनील दत्त, अजीत कुमार, श्यामा कुमार को तदर्थ पदोन्नति दी गई है।
BSA स्तर के शिक्षा अधिकारियों को मिली पदोन्नति, देखें आदेश
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग