प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा- 2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक कराई जाएगी। एसएससी के S क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का लिंक जारी कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के विभागों में चतुर्थ श्रेणी का पदनाम खत्म करते हुए उसे मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) में बदल दिया गया है। यह पद अब ग्रुप सी का पे- लेवल 1 का हो गया है। एमटीएस के 4,887 पदों पर भर्ती के लिए 27 जून को एसएससी की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी हुआ। इसी के साथ ही सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआईएन) और सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हवलदार के 3,439 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए।
31 जुलाई तक आवेदन करने थे। इसी बीच एमटीएस के पदों की संख्या बढ़कर 6144 हो गई तो तीन अगस्त तक आवेदन लिए गए। फिर कुल पदों की संख्या 9,583 हो गई। इन पदों के लिए देशभर से 57,44,713 आवेदन आए हैं। एसएससी के क्षेत्रीय राहुल सचान ने बताया कि प्रवेश पत्र के लिंक https://www.ssc-cr.org से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का शहर और पाली देख सकते हैं।