मुंगराबादशाहपुर, विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत सराय रैचन्दा की प्रधानाध्यापिका पर मिड-डे मील का खाद्यान्न बेचने का आरोप था। जिसकी जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। इसपर बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल ने बुधवार को प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया। सराय रैचन्दा के ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार पटेल ने बताया कि उन्होने 12 सितम्बर को ई-रिक्शा पर लादकर बिक्री करने के लिए ले जाए जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया था। रास्ते में पकड़ने के बाद सूचना सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र को दी गई। चौकी प्रभारी ने ई-रिक्शा चालक समेत खाद्यान्न को सतहरिया चौकी पर लाकर खड़ा कर पूछताछ की। पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने सामाग्री उसे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय रैचन्दा प्रधानाध्यापिका रीता पटेल ने दिया है
- पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, एक दिन में होगा एग्जाम, RO, ARO टालना भी तय
- Retirement Age Increase 2024 रिटायरमेंट आयु में 2 वर्ष की बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
- जिले की KGBV भर्ती 2024-25 की विज्ञप्ति हुई जारी, देखें
- समायोजन प्रक्रिया पर रोक 300 शिक्षकों को मिली राहत
- नई मुसीबत : सावधान ! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी