लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का अब जन्म पंजीकरण कराना होगा। शासन के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए बीएसए को दिशा- निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नंबर व आधार कार्ड संख्या निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/03/f372c6c8_811576_P_16_mr.jpg)
- इस राज्य में 60000 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती, बिना CTET वाले ही कर सकेंगे अप्लाई
- Primary ka master: कहीं पांच बच्चों को तीन, कहीं 72 बच्चों को पढ़ा रहे आठ अध्यापक
- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस
- Primary ka master: अप्रैल में मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी, जानिए कैसे होगी पैसों की बचत
- Primary ka master: जनपद के 70 स्कूलों के दो हजार शिक्षकों का वेतन रोका
परिषदीय विद्यालयों में पिछले दिनों आधार कार्ड अनिवार्य किया गया था। क्योंकि आधार से अटैच खाते में ही बच्चों के लिए ड्रेस, बैग, जूता-मोजा का
पैसा भेजा जाता है। हालत यह है कि बच्चों के व उनके अभिभावकों के आधार बनवाने में ही प्रधानाचार्य व शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी है। अब भी काफी बच्चों के अभिभावकों के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं। इससे
काफी बच्चे डीबीटी से भी छूटे हुए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शासन के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि सभी विद्यार्थियों का जन्म पंजीकरण कराने की कार्यवाही प्रधानाचार्य व प्रभारी सत्र की शुरुआत में
ही करेंगे। हर विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड संख्या संबंधित पोर्टल पर भी अंकित करेंगे।
वहीं शिक्षकों का कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक साल के बाद एफीडेविट लगता है। साथ ही शुल्क भी देना होता है। इसके लिए बजट कहां से आएगा और नगर निगम व अन्य कार्यालय के चक्कर कौन लगाएगा। विभाग की ओर से आधार बनवाने के निर्देश भी पूर्व में दिए गए और इसके लिए कोई सुविधा नहीं दी गई। ब्यूरो