लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को तेज धूप और उमस से लोग बेहाल रहे। तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से अगले दो-तीन दिन यूपी के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इसकी शुरुआत पूर्वी यूपी से होगी। इस दौरान पूरबा हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव की वजह से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। प्रदेश में सोमवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गोरखपुर में 37.4 और वाराणसी में 37.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 23.5 डिग्री, चुर्क में 24.4 डिग्री और अयोध्या में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।