लखनऊ। पावर कॉरपोरेशन और विद्युत वितरण निगमों के 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों का संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया है।
आय से अधिक संपत्ति की जांच की आशंका के चलते कार्मिक संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे हैं। ब्योरा देने के लिए कॉरपोरेशन प्रबंधन ने 19 जनवरी को निर्देश देते हुए कहा था कि सभी अभियंता और कार्मिक 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्योरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें।
लेकिन, 7572 कार्मिकों ने ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध
निदेशकों और निदेशक (कार्मिक) को निर्देश दिया है कि संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वालों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया जाए। जब तक चल अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। ब्यूरो

निगमवार ब्योरा नहीं देने वाले कार्मिक
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 3033
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम 1674
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 1669
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम 981
पावर कार्पोरेशन मुख्यालय 170
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी 45
- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदनाम
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण