लखनऊ। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के कारण यूपी में मानसून सक्रिय है।
मंगलवार को मध्यप्रदेश से सटे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में भारी बारिश की संभावना है और लगभग 50 से ज्यादा इलाकों के लिए गरज व चमक के साथ बिजरी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, सोमवार को बाराबंकी, हरदोई, सुल्तानपुर, बरेली, मुरादाबाद में अच्छी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक मंगलवार से अगले दो से तीन दिन मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी। वहीं मंगलवार को मध्यप्रदेश से सटे जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बस्ती में सर्वाधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। संवाद
यहां है भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग ने मंगलवार को बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी महोबा, झांसी, ललितपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरेया, मैनपुरी, एटा, कासगंज व आसपास बारिश की संभावना है। यहां है गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, S
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली की चेतावनी है।