बलरामपुर। जिले के 280 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास के संचालन की कवायद तेज हो गई है। यहां पर छात्रों को एलईडी (डिजिटल बोर्ड) से पढ़ाया जाएगा। शिक्षकों को एलईडी संचालित करने का प्रशिक्षण दे दिया गया है। विद्यार्थी नई गतिविधियों के बारे में वीडियो और ऑडियो के माध्यम से समझ सकेंगे।
जिले के 280 उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को इस व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। अब इन स्कूलों के शिक्षकाें को एलईडी से पढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कई नवीन जानकारियों को ऑडियो, वीडियो के माध्यम से आसानी से दे सकेंगे।
जिन स्कूलों में एलईडी (डिजिटल बोर्ड) भेजी गईं थीं, वहां के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। अब वह अपने-अपने स्कूलों में एलईडी के माध्यम से विद्यार्थियों को आसानी से पढ़ा सकेंगे। – शुभम शुक्ला, बीएसए