परिषद के उक्त आदेश का अवलोकन करें। स्पष्ट है कि दिनांक 3 तथा 4 सितंबर को शिक्षकों की आपत्तियों का जनपद स्तरीय समिति द्वारा निस्तारण किया जाना है।
1️⃣यदि किसी आपत्ति के निस्तारण के क्रम में मानव संपदा पोर्टल पर किसी शिक्षक के विवरण में संशोधन किया जाना है तो उक्त संशोधन हेतु ईमेल [email protected] के माध्यम से परियोजना कार्यालय को BSA के हस्ताक्षर से उपलब्ध कराएं । उपलब्ध कराने से पूर्व उत्तरदायित्व निर्धारण की कार्यवाही अवश्य करें।
2️⃣इसके अतिरिक्त यदि शासनादेश एवं परिषद द्वारा निर्धारित विधि के अनुरूप सरप्लस एवं डेफिसिट चिन्हकन में वास्तव में कोई त्रुटि परिलक्षित होती है, यद्यपि जिसकी संभावना अत्यंत क्षीण है, तो उसे भी संदर्भित किया जा सकता है।
3️⃣परंतु ऐसे संदर्भ प्रेषित करने से पहले,उपलब्ध कराए गए FAQ ka अध्ययन अवश्य कर लें और सुनिश्चित हो लें की जिस शिक्षक की आपत्ति है उस शिक्षक के विद्यालय के सभी शिक्षकों की _जनपद जॉइनिंग डेट, मौलिक नियुक्ति तिथि,जन्म तिथि, कैडर_ मानव संपदा के अनुसार सही है तथा निर्धारित विधि के अनुरूप सरप्लस/ डेफिसिट चिन्ह्यांकन में त्रुटि वास्तव में है।