लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत 720 विद्यार्थियों के साथ बृहस्पतिवार से द्वितीय सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। यहां पंजीकृत छात्रों को पढ़ाई के साथ आधुनिक तकनीक से जुड़ने का मौका मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मुहिम के साक्षी बनेंगे।
श्रमिक व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गई है। पिछले सत्र से शुरू हुई इस व्यवस्था से जुड़कर विद्यार्थी हर स्तर पर सशक्त हो रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर तकनीक व डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं दी जा रही है। प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए रहने और भोजन की सुविधा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य
सुखबीर सिंह ने बताया कि 6, 7 व 9वीं कक्षा में कुल पंजीकृत 720 में से 560 विद्यार्थियों का पंजीकरण इसी सत्र में हुआ है। द्वितीय चरण में 6 और 9वीं कक्षा की पढ़ाई 12 सितंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं बच्चों को किट देकर अभियान की शुरुआत करेंगे।
मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग की मरम्मत और हेलीपैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री योजना के तहत प्री-प्राइमरी के
बच्चों को शिक्षित करने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनकी तैनाती से प्री- – प्राइमरी के बच्चों की शिक्षा में तो सुधार होगा ही। – साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कार्य करने में सहूलियत मिलेगी। पहले फेज में तैनाती के लिए 70 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें 64 ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है, जो – विद्यालय परिसर में संचालित हैं। वहीं छह पीएम
श्री विद्यालयों को भी शामिल किया गया है।
ईसीसीई एजुकेटर के ये होंगे कार्य
तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देंगे। बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेंगे। पांच से छह वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न विधाओं में निपुण बनाएंगे। रंग, आकार, ध्वनियों के बारे में सिखाएंगे। खेल, नाटक, क्षेत्र भ्रमण सहित अन्य गतिविधियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद करेंगे। इसी तरह से अन्य गतिविधियों में एजुकेटर सक्रिय रहकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देंगे।
तैनाती की प्रक्रिया शुरू ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती
के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही चिह्नित विद्यालयों में तैनाती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। –
अजय कुमार, बीएसए