_◆*अक्टूबर में भी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन*_
◆1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान
◆11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान
◆2 अक्टूबर को गाँधी/शास्री जयंती ध्वज फहराया व श्रम दान
◆फॉर्म भरने का अन्तिम मौका
● *राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा
● *नवोदय विद्यालय परीक्षा आवदेन
● *विद्याज्ञान परीक्षा हेतु आवेदन
● *इंस्पायर अवार्ड आवेदन
◆डाइट पर प्रशिक्षण 3 दिवसीय
●सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण
●जीवन कौशल प्रशिक्षण
●स्मार्ट बोर्ड प्रशिक्षण
●गणित किट प्रशिक्षण
●विज्ञान किट प्रशिक्षण
◆ ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण
●जल जीवन मिशन-हर घर जल एक दिवसीय प्रशिक्षण
●स्कूल स्वास्थ्य चार दिवसीय प्रशिक्षण
◆BRC पर
●FLN/निपुण 4 दिवसीय प्रशिक्षण
●मिलेट्स प्रशिक्षण
◆IInd बैच के प्रेरणा DBT app के द्वारा बच्चों के यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करना
◆NAT परीक्षा का आयोजन व यूनिक ID लिखना
◆ नवीन छात्र संख्या 30 सितंबर के आधार पर
◆ Udise+ पर 10 अक्टूबर तक
●PEN चेंज कर APAAR ID
●School & Teacher Profile
●Class1 Students जोड़ना
◆ स्मार्ट क्लास में पराली न जलाने और डेंगू मलेरिया रोग वीडियो
◆ प्रथम सत्र परीक्षाफल बनाना
◆ निपुण चार्ट सामग्री BRC से उठान
◆SMC मीटिंग 03 अक्टूबर 2024 को कराना
◆निपुण लक्ष्य एप द्वारा बच्चों का मूल्यांकन
◆अंतर्राष्टीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर व आधारित फिल्म दिखना
◆शिक्षक संकुल मीटिंग 15 अक्टूबर 2024
◆प्रधानाध्यापक मासिक बैठक 26 अक्टूबर 2024
◆शिक्षक अभिभावक बैठक
◆माता उन्मुखीकरण बैठक & यूट्यूब लाइव 19 अक्टूबर 2024
- बैंक ऑफ बड़ौदा PFMS एकाउंट को एक्टिवेट करने के लिये KYC फॉर्म
- दिनांक 30 जून /31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको की पेंशन की गरणा हेतु नोशनल वेतन वृद्धि जोड़ा जाना
- प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालयों जो निजी भवन में संचालित है के बकाया गृहकर धनराशि के भुगतान हेतु मॉग पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे।
- Primary ka master: तीन साल तक फाइल दबाए बैठा रहा बाबू, एरियर के लिए भटक रहीं शिक्षिका
- 69000 शिक्षक भर्ती: फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, इस बार भी नहीं हो सकी थी सुनवाई, पहले भी दो बार टल चुकी हैं तारीखें