कुंवरगांव (बदायूं)। सलारपुर के असिर्स बर्खिन गांव में सोमवार देर शाम कक्षा एक की छात्रा की मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजन ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर स्कूल ले गए और जमकर प्रदर्शन किया। परिजन का कहना है कि सोमवार को बच्ची स्कूल गई थी। जहां स्वास्थ्य खराब होने पर शिक्षकों ने उसे बाहर निकाल दिया। काफी देर तक वह सड़क पर बेसुध पड़ी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव असिर्स बर्खिन निवासी महिपाल ने बताया कि पुत्री अंजलि (आठ) को सोमवार को उल्टी-दस्त हो रहे थे। परिवार वालों ने स्कूल जाने से मना किया, बावजूद इसके वह चली गई। स्कूल में वह बेहोश होकर गिर गई। अध्यापकों ने न तो परिजनों को सूचना दी और न ही किसी डॉक्टर से दवा ही दिलाई। बल्कि छात्रा को स्कूल से बाहर निकाल दिया।