सी०एम० डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की माह अगस्त, 2024 की निर्गत रैंकिंग में आपके विभाग द्वारा संचालित पी०एम० पोषण विद्यालय निरीक्षण तथा मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति कमशः डी० और ई श्रेणी में है। पूर्व की समीक्षा बैठकों में निरन्तर खराब प्रगति के कारण आपको उनमें अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए गए थे। परन्तु अभी भी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी। जिससे जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
अतः आपका एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन माह सितम्बर, 2024 अग्रिम आदेश तक रोकते हुए निर्देशित किया जाता है कि मासान्त तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें।

- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
- समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
- ARP कार्यमुक्ति प्रयागराज का आदेश
- लखीमपुर में ARP के लिए आदेश नवीन आदेश जारी