हरदोई : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को 7 बालिकाएं बीमार हो गईं। खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने बताया कि मौसम की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है।

हरदोई में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गईं। इन बालिकाओं को चक्कर आने लगे और जी मचलाने लगा। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खाना खाने से नहीं, बल्कि मौसम की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है।
- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
सांडी के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में दोपहर का खाना खाने के बाद 7 बालिकाएं बीमार हो गईं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। विकासखंड सांडी के वरौलिया में बच्चों ने अचार के साथ पूरी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
बीएसए निरीक्षण में स्कूल से नदारद मिले शिक्षक व स्टाफ
बालिकाओं को चक्कर और जी मचलाने की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम ने बताया कि खाने की वजह से नहीं, बल्कि मौसम खराब होने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।