हरदोई : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को 7 बालिकाएं बीमार हो गईं। खाना खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने बताया कि मौसम की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/कस्त्रबा.jpg)
हरदोई में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो गईं। इन बालिकाओं को चक्कर आने लगे और जी मचलाने लगा। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खाना खाने से नहीं, बल्कि मौसम की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है।
- बेसिक के 40 हजार शिक्षक-कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का इंतजार
- डीएलएड में हो रहा प्रवेश छात्रवृत्ति आवेदन बंद
- सी.टी. (नर्सरी) / डी.पी.एस.ई. (N.T.T.) प्रशिक्षण 2024 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश के सम्बन्ध में
- बेसिक शिक्षा : जमीन पर बैठकर पढ़ने की खत्म होगी दुश्वारी, 70 हजार से ज्यादा विद्यालयों को मिलेगा फायदा
- निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने पर होगा फोकस
सांडी के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में दोपहर का खाना खाने के बाद 7 बालिकाएं बीमार हो गईं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। विकासखंड सांडी के वरौलिया में बच्चों ने अचार के साथ पूरी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
बीएसए निरीक्षण में स्कूल से नदारद मिले शिक्षक व स्टाफ
बालिकाओं को चक्कर और जी मचलाने की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम ने बताया कि खाने की वजह से नहीं, बल्कि मौसम खराब होने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।