उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती जारी कराने के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों ने रविवार को एक्स पर अभियान चलाया। दिन में एक समय ऐसा भी आया जब पूरे भारत में यह तीसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा। रिलीज यूपीपीआरटी हैशटैग से चलाए गए अभियान में एक लाख से अधिक ने प्रतिक्रिया दी।

डीएलएड बेरोजगारों की अगुवाई कर रहे रजत सिंह और विनोद पटेल का कहना है कि अगर इस बार कुछ सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो बहुत जल्द विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। क्योंकि छह वर्ष हो गए प्राथमिक में कोई भर्ती नहीं आई है। उत्तर प्रदेश में टेट और सीटेट पास 10 से 15 लाख प्रशिक्षु दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और दूसरे राज्यों में नौकरी करने के लिए मजबूर हैं। सरकार ने हलफनामा लगाया था कि 51112 और 27713 पद रिक्त हैं। दोनों को जोड़कर लगभग 78,000 पदों पर सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करे। एक्स पर राहुल यादव, लकी पाल, ज्ञानेंद्र वर्मा, अवनीश यदुवंशी, रोहित, लवकुश मौर्य, सुनील, दुर्गेश, अजीत, अफसर, अर्चना सिंह रहीं।
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
- UPSC 2026 कैलेंडर जारी ,UPSC CSE 2026 प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई 2026 को होगी
- अनुपस्थित रहने पर दो सहायक अध्यापकों और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका