अभी कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा,धर्मेंद्र भारद्वाज एवं सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने की समस्याएं सुनीं।
- स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम दो चरणों में चलेगा
- विदेश से फोन आया तो स्क्रीन पर दिखेगा अंतरराष्ट्रीय कॉल, इन नंबरों से सावधान
- ज्ञान व चेतना का केंद्र बनेंगे पीएम श्री स्कूल
- जनपद स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता 2024
- कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षक सस्पेंड,महापुरुषों के प्रति अपमान जनक टिप्पणी करने का भी है आरोप
सीएम योगी ने कहा कि उनके निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है। शिक्षामित्रों के मांग पत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर संकलित किया गया। सीएम जल्द ही बेसिक शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष और महामंत्री से कहा कि शिक्षामित्र निश्चिंत होकर स्कूलों में जाकर मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं। सरकार शिक्षामित्रों के साथ है। किसी का अहित नहीं होगा। इसके बाद संगठन के महामंत्री सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की। प्रमुख सचिव ने भरोसा दिलाया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद शिक्षामित्र का शासनादेश जारी किया जाएगा।
इस मौके पर उप्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अरविन्द वर्मा, जिला अध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह, जिला अध्यक्ष फतेहपुर सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष लखनऊ हरिनाम सिंह व जिला अध्यक्ष उन्नाव सुधाकर तिवारी मौजूद रहे।