महोदय,
उपरोक्त के संबंध में निवेदन है कि जिला शाहजहांपुर का निवासा ह प्राथी को जनहित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षकों के संबंध में सूचना की आवश्यकता है। प्रार्थी द्वारा नियत शुल्क अदा कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जो भी शुल्क देय होगा प्रार्थी द्वारा अदा कर दिया जाएगा। प्रार्थी को निम्नलिखित बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें
1. 3 जुलाई 2024 से सूचना दिए जाने तक जिला एवं ब्लॉक स्तर से अधिकारियों द्वारा किन-किन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय बार कितने शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कितने शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया। कितने शिक्षकों का वेतन स्पष्टीकरण के उपरांत बहाल कर दिया गया और कितने शिक्षकों का अवरुद्ध रखा गया। विद्यालय वार तिथि वार कार्यवाही की सूची के साथ वेतन अवरूद्ध आदेश एवं वेतन बहाली आदेशों की प्रमाणित छाया
प्रतियाँ।
2. विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही का क्या नियम है? प्रमाणित सूचना उपलब्ध करायें।
3. 3 जुलाई 2024 से सूचना दिए जाने तक जनपद के कितने शिक्षकों का निलंबन किया गया और कितने शिक्षकों का निलंबन बहाल किया गया। तिथि वार सूची के साथ निलंबन आदेश एवं निलंबन बहाली आदेश की जांच आख्या सहित प्रमाणित छाया प्रतियाँ।
4. वर्तमान में कितने शिक्षक जनपद शाहजहांपुर में निलंबित चल रहे हैं। निलंबन की तिथि सहित प्रमाणिक सूची उपलब्ध करायें। निलंबन के दौरान शिक्षक के अटैचमेंट और निलंबन बहाली का नियम एवं समय सीमा क्या है?
5. शिक्षकों के मूल विद्यालय से इतर विद्यालय एवं कार्यालय में अटैचमेंट का क्या नियम है? वर्तमान में जनपद शाहजहांपुर के कितने शिक्षक/शिक्षा मित्र/अनुदेशकों का अन्यत्र विद्यालय एवं कार्यालय में अटैचमेंट चल रहा है प्रमाणिक सूची सहित सूचना।
6. 3 जुलाई 2024 से सूचना दिए जाने तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन हेतु निर्धारित जनता से मिलने का समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक के जनता दर्शन रजिस्टर की तिथि वार फरियादियों के हस्ताक्षर सहित प्रमाणित छाया प्रति।
7. 3 जुलाई 2024 से सूचना दिए जाने तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों से मिलने के निर्धारित समय सांय 4:00 बजे से 5:00 बजे तक शिक्षकों से सुनी गई समस्याओं के प्रार्थना पत्र के साथ तिथि वार उपस्थित शिक्षकों के हस्ताक्षर सहित पंजिका की प्रमाणित छाया प्रति।