कायमगंज। नगर के एक परिषदीय विद्यायल में किशोर पढाता मिला। वायरल वीडियों समाने आने से शिक्षक विहीन स्कूल की पोल खुलगई। वीडियों वायरल होने के बाद बीईओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। नगर के एक परिषदीय स्कूल में एक किशोर का कक्षा में नौनिहालों को पढाते वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
- महाकुंभ के लिए 62 ट्रेनों का शेड्यूल जारी
- माता-पिता की सहमति के बिना नहीं कर सकेंगे बच्चों के डाटा का इस्तेमाल
- लापता तीन शिक्षकों पर शिकंजा सेवा समाप्त करने की तैयारी
- सीयूईटी पीजी : 13 मार्च से होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- 200 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती
वीडियों में देखा जा सकता है कि एक किशोर कक्षा में कुर्सी पर बैठा है और वह बच्चों को पढ़ा रहा है। जैसे ही यह वीडियों तेजी से वायरल हुआ तो नगर में शिक्षक विहीन परिषदीय स्कूलों की हालात पर चर्चा शुरु हो गई। वीडियों देख कर लोग यह कहते सुने जा सकते है कि नगर के परीषदीय स्कूलों में शिक्षक की तैनाती कब होगी। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। वह कहते है नगर में जो शिक्षक सेवानिवृति हो गए। उसके बाद किसी की तैनाती नहीं हो पाई है इसलिए नगर के परिषदीय विद्यायल शिक्षक विहीन है । नगर में आधा दर्जन से अधिक स्कूल है जिसमें सिर्फ दो ही परमानेंट है कुछ शिक्षामित्र है। कई स्कूल में जुगाड़ से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।
हालांकि हम इस वायरल वीडियों की पुष्टी नहीं करता है। इस वायरल वीडियों को स्थानीय शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने बताया कि संज्ञान में मामला है यह प्राथमिक विद्यायल गंगादरवाजा का है। वह मौके पर पहुंचे थे जहां जांच की गई। कि इस विद्यायल में एक ही शिक्षक है जिनके पास अन्य विद्यायल का भी चार्ज है जब शिक्षक लघुशंका के लिए गए थे तभी यह वीडियो बना लिया। किशोर के कुर्सी पर बैठने की बात पर उन्होने कहा यह संज्ञान में नही है। उन्होने ने बताया कि नगर में कुल 10 परिषदीय विद्यायल है। जिनमें दो शिक्षक व 4 शिक्षामित्र की नियुक्ती है। नगर में शिक्षको की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया।