बिजनौर। शासन से स्कूलों में भेजने के लिए कम्पोजिट ग्रांट का 25 प्रतिशत पैसा आ गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही कम्पोजिट ग्रांट का पैसा स्कूलों में भेज दिया जाएगा। शिक्षक अब स्कूलों में जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। जिले में 2120 सरकारी स्कूल है। इन स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट का करीब 7 करोड़ 25 लाख रुपया आता है। यह पैसा स्कूलों में भेजा जाता है ताकि अध्यापक स्कूलों में जरूरत का सामान खरीद सकें।
- माता-पिता की सहमति के बिना नहीं कर सकेंगे बच्चों के डाटा का इस्तेमाल
- लापता तीन शिक्षकों पर शिकंजा सेवा समाप्त करने की तैयारी
- सीयूईटी पीजी : 13 मार्च से होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
- 200 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती
- यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित
स्कूलों में इस पैसे से रंगाई पुताई और टूट फू ट सही करा सकें। शासन स्तर से 25 प्रतिशत करीब डेढ़ करोड़ से अधिक पैसा जिला मुख्यालय भेजा गया है। इस पैसे को अधिकारी जल्द ही स्कूलों में भेज देंगे ताकि अध्यापक जरूरत के अनुसार इस पैसे से चीजें खरीद सकें। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कम्पोजिट ग्रांट का सभी पैसा आ जाएगा और स्कूलों में भेज दिया जाएगा।