बिजनौर। शासन से स्कूलों में भेजने के लिए कम्पोजिट ग्रांट का 25 प्रतिशत पैसा आ गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही कम्पोजिट ग्रांट का पैसा स्कूलों में भेज दिया जाएगा। शिक्षक अब स्कूलों में जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। जिले में 2120 सरकारी स्कूल है। इन स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट का करीब 7 करोड़ 25 लाख रुपया आता है। यह पैसा स्कूलों में भेजा जाता है ताकि अध्यापक स्कूलों में जरूरत का सामान खरीद सकें।

- छेड़खानी के मामले में प्रधानाचार्य बरी, झूठी गवाही पर शिक्षिका के खिलाफ वाद
- Primary ka master: पांच करोड़ खर्च, फिर भी नहीं लग रही ऑनलाइन हाजिरी
- शर्मसार हुई शिक्षिका: सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी, वीडियो वायरल
- Primary ka master: जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने 19 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, 24 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित
- पिता की मौत के बाद चार भाइयों ने ले ली मृतक आश्रित नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप
स्कूलों में इस पैसे से रंगाई पुताई और टूट फू ट सही करा सकें। शासन स्तर से 25 प्रतिशत करीब डेढ़ करोड़ से अधिक पैसा जिला मुख्यालय भेजा गया है। इस पैसे को अधिकारी जल्द ही स्कूलों में भेज देंगे ताकि अध्यापक जरूरत के अनुसार इस पैसे से चीजें खरीद सकें। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कम्पोजिट ग्रांट का सभी पैसा आ जाएगा और स्कूलों में भेज दिया जाएगा।