वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय सहित उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। सरकार ने संस्कृत विद्यार्थी योजना की पहल की है।
खास बात यह है कि प्रदेश स्तर पर लागू होने वाली योजना का शुभारंभ काशी से होगा। अगले सप्ताह खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम से इसकी घोषणा करेंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय के
साथ ही संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को अब तक नियमित छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती थी। सरकार ने इस साल अगस्त में कैबिनेट की बैठक में संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया था। अब योजना के तहत न केवल विश्वविद्यालय, महाविद्यालय बल्कि सभी संस्कृत के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति दी जाएगी।