लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में शिक्षकों के 1234 सृजित पदों में से 1124 पदों को पहली मार्च 2024 से स्थाई कर दिया है। गुरुवार को उच्च शिक्षा अनुभाग से शासनादेश जारी किया। पदधारकों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते जो उन्हें अनुमन्य होगा वह भी देय होगा।
- कल संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम
- BEO को वाहन के लिए ₹30000/प्रतिमाह मिलता है अलग से
- परख एप पर बच्चों के नाम नहीं, कैसे लेंगे निपुण टेस्ट
- प्राथमिक विद्यालय स्टाफ की भारी लापरवाही आई सामने ➡प्रधानाचार्य स्कूल में बच्चे को बंद करके भूले
- केन्द्रीय कैबिनेट ने QR CODE वाले पैन कार्ड को दी मंजूरी
23 जुलाई 2015 के शासादेश में शिक्षकों के सृजित 1234 पदों में से नौ पदों को छोड़कर कुल 1225 पदों में से 1124 अस्थाई पदों को एक मार्च 2024 से स्थाई पद में परिवर्तित करने के लिए राज्यपाल ने सहमति प्रदान कर दी है।