शाहजहांपुर के परिषदीय स्कूलों में हुई चेकिंग के दौरान, सीएल अवकाश पर गए अध्यापकों को बीईओ और डीसी ने पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शाया। इस पर बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया। बीईओ और डीसी की कार्रवाई के बाद, बीएसए ने अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के वेतन रोकने का आदेश दिया।
- नामांकन में कमी होने पर किस रसोइए को पद से हटाया जाएगा???
- 11 अक्टूबर 2024 को महाअष्टमी/नवमी का अवकाश घोषित करने के संदर्भ में DM को ज्ञापन
- हर पत्र पर लिखा- मेरी मौत की जिम्मेदार बीएसए होंगी
- महिलाओं कर्मचारियों को मासिक धर्म पर 12 दिन का मिले विशेष अवकाश- प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव
- Basic school: स्कूल मर्जर या स्कूल बंदी ?
- कलंकित हुआ राष्ट्रीय फलक पर चमकने वाला संविलियन स्कूल
- स्कूलों के कायाकल्प में लंबित कार्य को कराएं पूर्ण
- अध्यापक ने पेट्रोल लेकर एबीएसए कार्यालय में घुसकर 5 घंटे लगाई कुंडी, पुलिस को दी तहरीर
- प्राइमरी और जूनियर के हेड मास्टर जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रार पद पर वर्ष 2017 से आसीन हैं ,यह हम लोगों को तो पता ही नही था🤔🤔🤔
- Teacher diary : दिनांक 04 अक्टूबर, 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
इससे नाराज शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर आदेश वापसी की मांग की। उनका कहना था कि सीएल अवकाश पर रहते हुए उन्हें पोर्टल पर अनुपस्थित कैसे दिखाया जा सकता है। शिक्षकों के विरोध के चलते बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा और उन्होंने घोषणा की कि सीएल पर गए शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन नहीं रोका जाएगा। बीएसए के पत्र जारी होने के बाद, अध्यापकों के बीच व्हाट्सएप ग्रुपों में विविध चर्चाएं शुरू हो गईं। शिक्षकों का मानना है कि कुछ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के प्रभाव के कारण बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा, जैसा कि पहले दूसरे संगठन के कहने पर हुआ था।