लखनऊ। प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक स्नातक एसोसिएशन ने सीएम योगी को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में महाअष्टमी व नवमी पर छुट्टी घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा है कि नवरात्रि बड़ा धार्मिक अनुष्ठान है। हर घर में हवन-पूजन व कन्या भोज होता है। परिषद की अवकाश तालिका में महानवमी का अवकाश विजय दशमी के दिन 12 अक्तूबर को किया गया है जबकि महाअष्टमी 10 अक्तूबर व महानवमी 11 अक्तूबर को है। ऐसे में 10 व 11 अक्तूबर को भी छुट्टी की जाए ताकि शिक्षक भी महाष्टमी व महानवमी का पर्व मना सके
महामंत्री 9415485990
संगठन मंत्री 9648460242
दिनांक ०५-10-24
महोदय,
अवगत कराना है कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र में, अश्विन शुक्ल पक्ष
अष्टमी/नवमी, संवत 2081, तद् दिनांक 11 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार को
महाअष्टमी एवं महानवमी है। गतवर्ष बेसिक शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में
महानवमी का अवकाश घोषित था। जबकि इस वर्ष विभाग ने महानवमी का
अवकाश घोषित नहीं किया है। स्थानीय तौर पर अष्टमी/नवमी के दिन कई शिक्षको व
बच्चों के घरो में कन्या पूजन एवं कन्या भोज सम्बंधित कार्यक्रम होते हैं। जिलाधिकारी
कार्यालय की अवकाश सूची में, दिनांक 11 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार को स्थानीय
अवकाश वर्णित है।
अस्तु आप से अनुरोध है कि दिनांक 11 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार को
अवकाश घोषित करने की कृपा करें।
महासंघ आपका सदैव आभारी रहेगा।