बाराबंकी। विकास खंड सिरौलीगौसपुर के बीईओ कार्यालय से एक शिक्षक की सेवा पंजिका ही गायब हो गई। अब शिक्षक अपनी सेवा पंजिका को बनवाने के लिए बीईओ से बीएसए कार्यालय तक चक्कर लगा रहा है। लेकिन अभी तक सेवा पंजिका नहीं बनी है। उधर जिले के सभी 15 विकास खंडों में सैकड़ों शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं अपूर्ण पड़ी हैं। जिम्मेदार पटल बाबू व बीईओ शिक्षकों की सेवा पंजिका को पूर्ण कराने को लेकर गंभीर नहीं हैं।
सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय कधईपुर में मो. रिजवान प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। कुछ माह पहले वह बीईओ कार्यालय गए थे। उन्होंने अपनी सेवा पंजिका दिखाने की बात कही तो लिपिक उनकी सेवा पंजिका नहीं दिखा पाया। कई बार चक्कर लगाने के बाद उन्हें बताया गया कि उनकी सेवा पंजिका मिल नहीं रही है। सेवा पंजिका गायब होने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत बीएसए तक
से की लेकिन अभी तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है।
- NAT परीक्षा के बाद जमा की जाने वाली सूचना कक्षा 1 से 3
- NAT परीक्षा के बाद जमा की जाने वाली सूचना कक्षा 4 और 5
- NAT परीक्षा के बाद जमा की जाने वाली सूचना कक्षा 6 से 8
- NAT परीक्षा में प्रश्न पत्र खोलने सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- NAT परीक्षा परीक्षार्थी सूची
सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सदेवा के सहायक अध्यापक नीरज कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय सरदहा के प्रधानाध्यापक दीप बहादुर यादव, प्राथमिक विद्यालय बघौरा के प्रधानाध्यापक रत्नेश वर्मा, प्राथमिक विद्यालय हमीनपुर के प्रधानाध्यापक मो. सूफियान, सहनीमऊ स्कूल के प्रधानाध्यापक अफजाल अहमद की सेवा पंजिका पर एक जुलाई 2011 से पहले का वेतन निर्धारण अंकित नहीं है। विकास खंड बंकी के उच्च प्राथमिक विद्यालय खाले का पुरवा की सहायक अध्यापक अभिलाषा जाटव की सेवा
पंजिका पर पूर्व वेतन निर्धारण पर सक्षम अधिकारी के हस्तारक्ष अभी तक नहीं कराए गए हैं। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इनामीपुर के प्रधानाध्यापक अमिता गुप्ता की सेवा पंजिका पर नियुक्ति आदेश एवं कार्यभार ग्रहण आदेश पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं कराए गए हैं। विकास खंड निन्दूरा में प्राथमिक विद्यालय बौधनी की प्रधानाध्याक पल्लवी सिंह चौहान की सेवा पंजिका में वेतन निर्धारण पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडसावां की सहायक अध्यापक रश्मि शुक्ला की सेवा पंजिका में वेतन निर्धारण पर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है।
शिक्षक की सेवा पंजिका गायब है तो नई बनवाई जाएगी। सेवा पंजिकाएं बीईओ कार्यालय में ही रखी व अपडेट की जाती है। सेवा पंजिकाएं अपूर्ण हैं तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। – संतोष कुमार देव पांडेय, बीएसए बाराबंकी।