जमुनहा। मिशन शक्ति फेज -5 के तहत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा की छात्रा रेनू द्विवेद्वी को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा बनाया गया। खण्ड अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार ने एक दिन की खण्ड अधिकारी रेनू द्विवेदी को मोमेंटो व डायरी, पेन देकर स्वागत किया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित दायित्व एवं कर्तव्यों की जानकारी दी।
- समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का GPF बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha: 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) शिक्षकों समेत इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियो की उपस्थिति अनिवार्य
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट
एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा बनीं रेनू द्विवेदी ने संकुल शिक्षकों की मीटिंग ली। इस दौरान डीबीटी, आयरन गोली वितरण इंस्पायर अवार्ड, कायाकल्प, निपुण भारत, विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा समिति की बैठक ली। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। रेनू द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इसी दौरान विद्यालय के
छात्रों के लिए प्रसारित मेंटल हेल्थ एंड
साइबर सिक्योरिटी से संबंधित
ऑनलाइन कार्यक्रम के सीधा प्रसारण
में भी छात्रों के साथ सम्मिलित हुई।
सभी संकुल शिक्षक, बाल क्रीड़ा समिति
के सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।