लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को वन विभाग सर्वेयर के 29 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की वेबसाइट ँttps//upsssc.gov.in पर इसे देखा जा सकता है। सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इसमें अनारक्षित 14, अनुसूचित जाति नौ, अनुसूचित जनजाति एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच अभ्यर्थी हैं।
- बूंदाबांदी से गिरा पारा अभी और बढ़ेगी ठंड, 27 व 28 को ओले गिरने की संभावना
- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- बाल विवाह के जोखिम में देश भर के 11.49 लाख बच्चे, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों पर एहतियात बरतें
- बदलाव: पुरानी गाड़ी बेची तो जीएसटी ‘मुनाफे’ पर ही चुकाना होगा
क्षैतिज आरक्षण में भूतपूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी के एक-एक पद के लिए अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने पर मेरिट क्रम से अन्य अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। दो अन्य को शर्तों के साथ चयन सूची में शामिल किया गया है।
ससे पूर्व की किस्त जारी करते समय प्रधानमंत्री ने यूपी के 2.07 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि जारी किया था। इस बार प्रदेश में आधार से लिंक्ड किसानों की संख्या में अभी तक करीब 16 लाख का इजाफा हुआ है।