लखनऊ : मध्याह्न भोजन योजना के तहत हर छात्र छात्रा को अतिरिक्त न्यूट्रिशन मिलेगा। इसके तहत बीस ग्राम मात्रा में मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, रामदाना या बाजरे का लड्डू में कोई एक का वितरण होगा। इसके अलावा हर छात्र को 50 ग्राम मात्रा में भुना चना मिलेगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके लिये पांच रुपये प्रति छात्र प्रति दिवस की दर तय की गई है।
इस पर लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसमें 57 करोड़ रुपये केन्द्रांश व 38 करोड़ रुपये राज्यांश शामिल है। मुख्य सचिव ने कहा कि योजना में आने वाले विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र को उच्चतम गुणवत्ता का अतिरिक्त सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन दिया जाए। खाद्य सामग्री का क्रय स्थानीय स्तर पर निर्धारित मानक के अनुसार किया जाए।
गुरुवार (कुल-19 विद्यालय दिवस) को समस्त छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन दिया जाएगा। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
लखनऊ : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की 30वीं प्रबंध समिति की बैठक
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, छात्रों को *प्रत्येक वृहस्पतिवार मिलेगा अतिरिक्त सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन,* खाद्य सामग्री का क्रय निर्धारित मानक पर किया जाएगा।
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही विषयक
- शिक्षक भर्तियां न आने से अब डीएलएड प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे प्रशिक्षु
- प्रीमियम कटौती का हिसाब अब तक नहीं, शिक्षकों ने सीएम और पीएम तक को लिखा पत्र
- तबादले में कुंडली मिलान के बाद ‘दहेज’ की मांग, इस तरह जुगत लगा रहे शिक्षक – शिक्षिकाएं
- जियो व वोडाफोन के कॉल ड्रॉप सर्वाधिक