*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO, DCT एवं मेंटर्स कृपया ध्यान दें-
आप अवगत हैं कि *04 दिसम्बर , 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 (NAS)* का आयोजन किया जाना है। तत्क्रम में आगामी तीन शनिवार को बच्चों को अभ्यास कराए जाने के दृष्टिगत कक्षा 3 व 6 का सैंपल प्रश्न पत्र (तीन सेट) संलग्न कर प्रेषित है।
2. राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- 6548 दिनांक-10 अक्टूबर 2024 के माध्यम से बच्चों को अभ्यास कराया जाने के लिए कंपोजिट ग्रान्ट से ओएमआर शीट की फोटोकॉपी कराए जाने हेतु प्रति विद्यालय अधिकतम रु0 100/ की सीमा तक व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
*अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न प्रश्न पत्र के आधार पर कक्षा 3 व 6 के बच्चों का अभ्यास कराना सुनिश्चित करें।*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद कार्यालय के पत्रांक राशै०/22330-589/2024-25, दिनांक 18.09.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र द्वारा परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं को दिनांक 04.12.2024 के पूर्व तक प्रत्येक शनिवार को प्रश्नपत्र और ओ०एम०आर० शीट को पूरित करने का अभ्यास कराये जाने के निर्देश प्रदान किए गये थे।
अग्रतर आगामी तीन शनिवार अभ्यास कराये जाने हेतु प्रश्नपत्र तीन सेट में (कक्षा 3 एवं कक्षा 6) संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है जिसका क्रमशः उपयोग डायट स्तर पर किया जाये। साथ ही संलग्न लिंक के माध्यम से डायट स्तर पर कराये जा रहे अभ्यास कार्य के सम्बन्ध में सूचना तिथिवार पूरित करने का कष्ट करें।
संलग्नक-उक्तवत्
Tracker for PARAKH Practice at Districts Level