लखनऊ। दीपावली के बाद से राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा। स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर अंकुश के साथ बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं का पोस्टपेड कनेक्शन प्रीपेड में परिवर्तित हो जाएगा।
पहले चरण में कानपुर रोड, आलमबाग, राजाजीपुरम, चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, गोमतीनगर, चिनहट, महानगर डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। केंद्र की योजना आरडीएसएस में सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगना है। इन्हें लगाने के लिए तीन फेस में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। कानपुर रोड डिवीजन एक्सईएन नीरज गर्ग ने बताया कि स्मार्ट मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदला जा सकता है। इसका बड़ा फायदा होगा कि जो उपभोक्ता नियमित बिल नहीं देते, उनको प्रीपेड में बदला जा सकेगा। मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर में पोस्टपेड से प्रीपेड या प्रीपेड से पोस्टपेड कनेक्शन का फीचर है। जो उपभोक्ता बिजली बिल नहीं चुकाता है, उन्हें पोस्टपेड कनेक्शन से प्रीपेड में परिवर्तित किया जा सकेगा। इसके लिए बिजली मीटर को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
आईडी से रिचार्ज होगा
घरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद संबंधित उपभोक्ताओं की सारी जानकारी फीड रहेगी। वे खुद उसे जब चाहे देख सकेंगे। मीटर पूरी तरह सील होगा। छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। स्मार्ट मीटर भी रिचार्ज हो सकेगा। हर उपभोक्ता की ऑनलाइन आईडी होगी, जिससे मीटर रिचार्ज किया जा सकेगा। बैलेंस समाप्त होने से पहले ही रिचार्ज न करने पर बिजली तत्काल बंद हो जाएगी।