बहजोई (संभल)। गैरहाजिर होने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर बनाने और विद्यार्थियों को पढ़ाने में रुचि न दिखाने पर असमोली के गांव राजा गालबपुर के प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद माह सितंबर में जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्टी कलक्टर आनंद कटारिया व निधि पटेल ने विद्यालय में पहुंचकर संयुक्त रूप से जांच की थी। इसमें सामने आया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक की ओर से उपस्थिति रजिस्टर में बीआरसी केंद्र पर ट्रेनिंग में जाने की बात दर्ज की गई थी। बावजूद इसके बीईओ से जानकारी ली गई, तो सामने आया कि सहायक अध्यापक दो दिन ट्रेनिंग में पहुंचे ही नहीं। इससे साफ हुआ कि सहायक अध्यापक की ओर से गैर हाजिर होने के बावजूद फर्जी तरीके से उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को पढ़ाने में भी सहायक अध्यापक रुचि नहीं लेते हैं। बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक को निलंबित कर ब्लॉक जुनावई के गांव सिरौलिया के प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं पूरे मामले में बीईओ एमएल पटेल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
एक सहायक अध्यापक पहले ही चुका है निलंबित
बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि दोनों डिप्टी कलक्टर की ओर से की गई जांच में यह भी सामने आया था कि राजा गालबपुर के प्राथमिक विद्यालय में ही तैनात सहायक अध्यापक इमरान खान की ओर से भी उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर किए जाते हैं तथा परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों को न पढ़ाकर अपने निजी इंटर कॉलेज में अधिक समय तक रहकर व्यवस्था देखी जाती है। इसके चलते सहायक अध्यापक इमरान खान के खिलाफ करीब सप्ताह भर पहले ही निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।