बहजोई (संभल)। गैरहाजिर होने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर बनाने और विद्यार्थियों को पढ़ाने में रुचि न दिखाने पर असमोली के गांव राजा गालबपुर के प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद माह सितंबर में जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्टी कलक्टर आनंद कटारिया व निधि पटेल ने विद्यालय में पहुंचकर संयुक्त रूप से जांच की थी। इसमें सामने आया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक की ओर से उपस्थिति रजिस्टर में बीआरसी केंद्र पर ट्रेनिंग में जाने की बात दर्ज की गई थी। बावजूद इसके बीईओ से जानकारी ली गई, तो सामने आया कि सहायक अध्यापक दो दिन ट्रेनिंग में पहुंचे ही नहीं। इससे साफ हुआ कि सहायक अध्यापक की ओर से गैर हाजिर होने के बावजूद फर्जी तरीके से उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को पढ़ाने में भी सहायक अध्यापक रुचि नहीं लेते हैं। बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक को निलंबित कर ब्लॉक जुनावई के गांव सिरौलिया के प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं पूरे मामले में बीईओ एमएल पटेल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
- वाह रे शिक्षा विभाग: फर्जी शिक्षक बता रिक्शा चालक को भेज दिया 51 लाख की रिकवरी का नोटिस, देख रह गया हक्काबक्का
- Primary ka master: प्रशिक्षण से गायब मिले 75 में से 56 नोडल शिक्षक
- UP में IPS अफ़सरो के तबादले
- Primary ka master: पत्नी ने पार कीं हदें: महंगे शौक पूरे करने के लिए होटल में ले जाकर शिक्षक पति के साथ किया घिनौना काम; हाथ भी तोड़ा
- UPPCS CSAT 2024 PAPER डाउनलोड करें
एक सहायक अध्यापक पहले ही चुका है निलंबित
बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि दोनों डिप्टी कलक्टर की ओर से की गई जांच में यह भी सामने आया था कि राजा गालबपुर के प्राथमिक विद्यालय में ही तैनात सहायक अध्यापक इमरान खान की ओर से भी उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर किए जाते हैं तथा परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों को न पढ़ाकर अपने निजी इंटर कॉलेज में अधिक समय तक रहकर व्यवस्था देखी जाती है। इसके चलते सहायक अध्यापक इमरान खान के खिलाफ करीब सप्ताह भर पहले ही निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।