*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO, DCT एवं मेंटर्स कृपया ध्यान दें-*
आप अवगत हैं कि *04 दिसम्बर , 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 (NAS)* का आयोजन किया जाना है। तत्क्रम में आगामी तीन शनिवार को बच्चों को अभ्यास कराए जाने के दृष्टिगत कक्षा 3 व 6 का सैंपल प्रश्न पत्र (तीन सेट) संलग्न कर प्रेषित है।
2. राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- 6548 दिनांक-10 अक्टूबर 2024 के माध्यम से बच्चों को अभ्यास कराया जाने के लिए कंपोजिट ग्रान्ट से ओएमआर शीट की फोटोकॉपी कराए जाने हेतु प्रति विद्यालय अधिकतम रु0 100/ की सीमा तक व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
*अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न प्रश्न पत्र के आधार पर कक्षा 3 व 6 के बच्चों का अभ्यास कराना सुनिश्चित करें।*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
- PARAKH APP Download Link: महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – NAT एवं NAS परीक्षा में OMR Sheet की स्कैनिंग हेतु परख एप्प करें यहां से डाऊनलोड 👇
- नवंबर एवं दिसंबर, 2024 में होने वाले आकलन
- NAS : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की विशेषताएं
- NAS : जनपद स्तरीय समन्वयक (डी.एल.सी.) परख की भूमिकाएं और उत्तरदायित्व
- NAS :फील्ड इन्वेस्टिगेटर (एफआई) के चयन में प्रथमतः वरीयता डायट प्रशिक्षुओं का दी जाएगी। उसके बाद बी.एड./एम.एड. प्रशिक्षु, कॉलेज के छात्र, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक, कक्षा 11 के छात्र तथा प्रशिक्षित शिक्षक जो सैम्पल्ड विद्यालय में कार्यरत न हो, होने चाहिए।