लखनऊ, । उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने मुख्यमंत्री से शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 12, 18 व 21 को पहले ही तरह बहाल करने की मांग उठायी है। संगठन ने सीएम समेत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई माह पहले शिक्षकों की सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली का ज्ञापन दिया था।

- बीएसए की बिना अनुमति जनपद के विकास खण्ड में संगठन ब्लॉक मंत्री के आदेश से 80% विद्यालय बंद
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता,BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- Primary ka master: प्रदेश स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम ने जिले के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- प्रेस नोट :- 01 मई 2025 को अपनी माँगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक देंगे बी०एस०ए० कार्यालय पर धरना
संगठन के प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथेलश पाण्डेय ने बताया कि शासन में बैठे अफसर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नए आयोग में सुरक्षा शर्तें नहीं शामिल हैं। इससे स्कूलों के प्रबंधक और विभागीय अधिकारी शिक्षकों को उत्पीड़न कर रहे हैं।
शिक्षकों की पदोन्नति से लेकर नई नियुक्ति अन्य चीजें प्रभावित हो रही हैं। शिक्षक परेशान है। मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है कि शिक्षकों की समस्याओं पर जल्द संज्ञान लेकर निस्तारण कराएं। अन्यथा शिक्षक संघ आन्दोलन के लिये बाध्य होगा।