प्रदेश के सभी सम्मानित साथियो।
अभी अभी श्री प्रताप सिंह बघेल शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से 11 अक्टूबर को महानवमी अवकाश किये जाने के सम्बंध में मोबाइल फोन से वार्ता हुई है। डायरेक्टर महोदय ने 11 अक्टूबर के अवकाश के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिए जाने का भरोसा दिया है। तथा मुझसे कार्यालय सहायक अजय कुमार को नोट कराने के लिए कहा है। साथ ही अमरोहा की घटना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डायरेक्टर महोदय ने बताया है कि जिला अधिकारी महोदया अमरोहा के द्वारा चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा आशा चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।
योगेश त्यागी प्रदेश अध्यक्ष
स्रोत : यह खबर द्वारा व्हाट्सएप ली गई है। , इस खबर की पुष्टि अपने अनुसार करें !


- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश जारी अब होगा 07.00 से 12.00 तक देखे आदेश
- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु चिकित्सा किट (उपयोगी दवाये) रखे जाने के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: 49 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी
- Primary ka master; बेसिक शिक्षा विभाग की पुस्तकों के नाम Class 1-8
- 19 अप्रैल को शिक्षकों का सम्मान करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ