रिठौरा। 2 अक्टूबर को अपने सह अध्यापक के साथ ध्वजारोहण करने जा रही हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अध्यापिका को ट्रक चालक ने रौंद दिया। दुर्घटना में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। वहीं शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरेली के प्रेमनगर निवासी राखीरानी उम्र लगभग 45 वर्ष हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका थी। बुधवार को वह कोहाड़ापीर निवासी अपने साथी शिक्षक प्रमोद सक्सेना के साथ स्कूटी से 2 अक्टूबर के पर्व पर ध्वजारोहण करने जा रही थीं। स्कूटी प्रमोद चला रहे थे और राखीरानी पीछे बैठी थी। रास्ते में पीलीभीत हाईवे पर राजश्री कालेज के पास एक ट्रक ने दोनो को स्कूटी समेत रौंद दिया। दुर्घटना में शिक्षिका राखीरानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिक्षक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक प्रमोद को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रकचालक मौके से फरार हो गया है।
- बेसिक शिक्षा विभाग : 15 साल से फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, होगी रिकवरी
- अमेठी हत्याकांड पर मंत्री का अजीब बयान, बोले- इसमें पांच हत्याएं होतीं…खुद ही बताया पांचवां कौन होता
- Primary ka master: महंगाई से बुराहाल, मिड-डे मील से कैसे पनपे नौनिहाल
- 69000 भर्ती केस की घोषित हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख, दोनों पक्षों की निगाहें कोर्ट पर टिकीं
- नामांकन में कमी होने पर किस रसोइए को पद से हटाया जाएगा???
- 11 अक्टूबर 2024 को महाअष्टमी/नवमी का अवकाश घोषित करने के संदर्भ में DM को ज्ञापन
- हर पत्र पर लिखा- मेरी मौत की जिम्मेदार बीएसए होंगी
- महिलाओं कर्मचारियों को मासिक धर्म पर 12 दिन का मिले विशेष अवकाश- प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव
- Basic school: स्कूल मर्जर या स्कूल बंदी ?
- कलंकित हुआ राष्ट्रीय फलक पर चमकने वाला संविलियन स्कूल