बहजोई। संभल में कल्कि महोत्सव के दौरान पास को लेकर शिक्षकों व पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई। पुलिसकर्मियों ने पास न होने पर शिक्षकों को पंडाल से निकाल दिया। इसकी शिकायत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विकास यादव ने बीएसए अलका शर्मा से की है। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम में ड्यूटी भी नहीं लगाने की मांग की है। मंगलवार को शाम हुई नोकझोंक को लेकर शिक्षकों ने कहा कि संभल
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्पेशल
- BPSC TRE 3.0 संशोधित काउंसलिंग डेट हुआ जारी 9 से 16 जनवरी तक संपन्न होगी काउंसलिंग , आदेश जारी
- सभी हेड/इंचार्ज अपनी और अपने स्टाफ की लीव का निस्तारण कराकर अपने विद्यालय की उपस्थिति अवश्य लॉक कर दें
- चयन वेतनमान विशेष
- Primary ka master: नदी किनारे पड़ा मिला शिक्षक का लहूलुहान शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
के कल्कि महोत्सव में डॉ. भीमराव आंबेडकर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम था। विभाग की ओर से ब्लॉक बनियाखेड़ा व पंवासा के शिक्षकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसको लेकर सभी शिक्षक पंडाल में बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने पास न होने का हवाला देते हुए पंडाल में बैठे शिक्षकों को कुर्सियों से उठाना शुरू कर दिया।
इस पर शिक्षकों ने विभाग की ओर से शिक्षकों को कार्यक्रम में बुलाए जाने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पास न होने का हवाला दिया और पंडाल से बाहर कर दिया। जिला संयोजक का कहना है कि शिक्षकों को पंडाल से बाहर करने से अपमान हुआ है। संगठन इसका विरोध करता है। आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। संवाद